TH!s !s DeD!caTeD To mY FaTHer wHom ! Love mosT !n TH!s worLD...
वो चले गये है वहां
जहाँ से वापस आते नहीं
मगर गम बस इतना है
कि हम भुला पाते नहीं
मुस्कराहट तो जान है अपनी
जानती सब है कहती कुछ नहीं
इन आँखों ने देखा है सब कुछ
मगर मोती ये छलकते नहीं
इन कदमों का लड़खडाना
वो सहारा गिरने देता था नहीं
आज कदम सही पड़ते है
मगर हम संभल पाते नहीं
बहुत गहरे है ये जख्म
जिनके काबिल हम नहीं
कहना बहुत कुछ है खुदा से
मगर हम कुछ कह पाते नहीं
वो दिन रात छाया में जिनकी
गम कि धूप कभी आयी नहीं
आज गम नहीं, गम कि धूप नहीं
मगर चैन की नींद आयी नहीं
वो है कही आस पास
देख जिन्हें मै पाता नहीं
याद हो, याद रहोगे हर पल
भूलना मुझको है आता नहीं
वो तो करते होंगे याद हमें
मुझे सब कहते है याद करना नहीं
शिकायत तो नहीं है कोई मुझे
मगर यूँ छोड़ कर जाते नहीं
खुदा को प्यार था बन्दे से
मगर इतनी जल्दी बुलाते नहीं
हमको नहीं थी इतनी समझ
वरना प्यार खुदा से कम हम करते नहीं
excLus!veLY From mY HearT
Posted by
V!P!N
on Sunday, June 14, 2009
/
Comments: (4)
कभी होती थी शाम उनके साथ
वो आये जो मुक्कदर में मेरे
अनमोल वो पल थे सबसे अच्छे
वो रात दिन ख्वाबो में तेरे
न मुलाकाते है न दीदार है अब तो
बदले बदले से है खुदा वो मेरे
ना जाने किस की नजर लगी हमें
ना जाने क्या कमी थी मोहब्बत में मेरे
वो गए तो तूफ़ान से बच न पाये
रह गए वो ख्वाब अधूरे मेरे
मगर इलाही कयामत हम भी है
वो आएगी मोहब्बत ज़िन्दगी में मेरे
इश्क का दम इतना हम भी भरते है
रहेगा इन्तेजार उनका आखों में मेरे
फूल बरसे, जिन राहों से भी वो गुजरे
रात दिन यही दुआ है खुदा से मेरे
भूल न पायेंगे हम वो हँसी यादे
वो लौट के आयेगे यकीं है इस दिल को मेरे
होती है मोहब्बत में हार अक्सर
मगर यकीं नहीं तुम न थे किस्मत में मेरे
वो आये जो मुक्कदर में मेरे
अनमोल वो पल थे सबसे अच्छे
वो रात दिन ख्वाबो में तेरे
न मुलाकाते है न दीदार है अब तो
बदले बदले से है खुदा वो मेरे
ना जाने किस की नजर लगी हमें
ना जाने क्या कमी थी मोहब्बत में मेरे
वो गए तो तूफ़ान से बच न पाये
रह गए वो ख्वाब अधूरे मेरे
मगर इलाही कयामत हम भी है
वो आएगी मोहब्बत ज़िन्दगी में मेरे
इश्क का दम इतना हम भी भरते है
रहेगा इन्तेजार उनका आखों में मेरे
फूल बरसे, जिन राहों से भी वो गुजरे
रात दिन यही दुआ है खुदा से मेरे
भूल न पायेंगे हम वो हँसी यादे
वो लौट के आयेगे यकीं है इस दिल को मेरे
होती है मोहब्बत में हार अक्सर
मगर यकीं नहीं तुम न थे किस्मत में मेरे