A tribute to lance naik Hemraj...
I do remember Kargil when Pak army so blatantly disown its regular soldiers and refuse to claim its dead and all of them were honoured with the Pakistan flag and given a military burial by Indian troops.
सर वो कटते नहीं तलवार से
जो उठे है मात्रभूमि के सत्कार में
वो शेर-ए-हिन्द क्या डरेगा
कुत्तो की ललकार से
जो शहीदों को उनका
कफ़न तक न दे पाये
शहादत का मोल क्या है
ये वो पाक क्या जाने
पाक ध्वज के साथ
उनको सैनिक सम्मान दिया था
हिन्द की पवित्र जमीं पे
दफ़न उनको किया गया था
ए हिन्द तू दीप्तिमान रहे
तेरा यश सदा बढता रहे
हम न भूलेंगे किसी शहीद को
सर कटे पर ए हिन्द तू अमर रहे
I do remember Kargil when Pak army so blatantly disown its regular soldiers and refuse to claim its dead and all of them were honoured with the Pakistan flag and given a military burial by Indian troops.
सर वो कटते नहीं तलवार से
जो उठे है मात्रभूमि के सत्कार में
वो शेर-ए-हिन्द क्या डरेगा
कुत्तो की ललकार से
जो शहीदों को उनका
कफ़न तक न दे पाये
शहादत का मोल क्या है
ये वो पाक क्या जाने
पाक ध्वज के साथ
उनको सैनिक सम्मान दिया था
हिन्द की पवित्र जमीं पे
दफ़न उनको किया गया था
ए हिन्द तू दीप्तिमान रहे
तेरा यश सदा बढता रहे
हम न भूलेंगे किसी शहीद को
सर कटे पर ए हिन्द तू अमर रहे
0 comments:
Post a Comment